सोमवार, 23 सितंबर 2019

स्त्री का माप

मत मापो एक स्त्री को
उसके स्तन की गोलाई और उभार से
कभी उसके मस्तिष्क का माप भी लो
स्त्री के मन को तो ना समझे कभी
मस्तिष्क को ही समझकर देख लो।

है अफसोस इस बात का
मस्तिष्क की माप से पहले ही
हावी हो जाता है, देह का नाप
किंतु स्त्री शिथिल है, माप के मापदंड से
नहीं बिखरता उसका व्यक्तित्व है।

स्त्री होने का दर्द
तभी भान होता है, जब
मिलता है जन्म स्त्री का
खंडित किया जाता स्वाभिमान
मात्र लिंग बनता है कारण है।

मन हताश होता है
कभी-कभी इन बातों से
लेकिन आंसू नहीं गिरते
वर्षों की अनदेखी ने कलेजा पत्थर किया है
तभी तो छलावे के घास नहीं उगते...

रजनीश आनंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें