गुरुवार, 31 मार्च 2016

चुपके से आया ऋतुराज वसंत


गूगल से साभार
चुपके से आया ऋतुराज वसंत
कर  मन के तारों को झंकृत
गूंजा एक मधुर स्वर
आओ प्रिय, मोहे अंग लगा लो
ताकि निर्जीव हो चले
शरीर को मिल जाये सजीवता
बांहों का घेरा हो इतना मजबूत
जो जीवन के प्रति बढ़ा जाये
मेरी जिजीविषा
प्रेम को पाने की आतुरता
अमृत बन बरसो प्रिय
रोम-रोम पुलकित हो
अनगिनत नहीं मेरी चाहत
बस अंग लगा कह दो तुम
मैं तुम्हारी, तुम मेरे हो
बस बन मीरा सांवरे की
धन्य कर लूं अपना जीवन
आओ प्रिय, मोहे अंग लगा लो...
रजनीश आनंद
01-04-16

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें